Uttarakhand: उत्तराखंड में 15 दिनों से लापता वन रेंजर का शव झील से बरामद, जानिये पूरा अपडेट

उत्तराखंड में करीब एक पखवाड़े से लापता 50 वर्षीय वन रेंजर का शव नैनीताल के पास भीमताल झील से मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 December 2023, 6:00 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में करीब एक पखवाड़े से लापता 50 वर्षीय वन रेंजर का शव नैनीताल के पास भीमताल झील से मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तराई केंद्रीय वन मंडल के भाखड़ा रेंज में तैनात रेंजर हरीश चंद्र पांडे हल्द्वानी से लापता हो गए थे।

पुलिस ने कहा कि शुरुआत में शव की पहचान करना मुश्किल था, क्योंकि शव करीब 15 दिन तक पानी में था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना प्रभारी (एसएचओ) वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पांडे की पहचान उनकी जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से की गई।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत डूबने से हुई लेकिन मृत्यु के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

बिष्ट ने कहा कि मामले की जांच हर कोण को ध्यान में रखकर की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरीश चंद्र पांडे के परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 14 December 2023, 6:00 PM IST

Related News

No related posts found.