Maharajganj: पुल के पास खड़ी गाड़ी में मिली लाश, क्षेत्र में मची सनसनी

महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में पुल के पास खड़ी एक गाड़ी में लाश मिलने से सनसनी मच गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2021, 5:49 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सोनौली कोतवाली क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी से पुलिस ने एक व्यक्ति की लाश बरामद की है।

यह भी पढ़ें: COVID-19 India घर पर रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना से बचाव के लिये अपनाएं ये जरूरी टिप्स

बोलेरो सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के पास रोहिन नदी पर बने पुल के पास से पुलिस ने बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि, रोहिन नदी के पुल के पास एक बोलेरो गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी है।

गाड़ी से बरामद हुआ शव

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति नौतनवा थाना क्षेत्र के खैराटी गांव का निवासी बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः गंदी बात- पति ने पत्नी को किया दोस्तों के हवाले 

मृतक के गांव वालों का कहना है कि- मृतक रिजवानुल्लाह ब्लडप्रेशर और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे, ये गाड़ी उनकी निजी थे। ये एक जगह से बारात लेकर श्यामकाट गए हुए थे रात में बारात में ही इनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और वापस घर आ रहे थे की रास्ते में उनकी मौत हो गई।

No related posts found.