Boat Capsizes: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, 19 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2024, 11:34 AM IST
google-preferred

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हावड़ा जिले के बेलगछिया, शिबपुर और बगनान से 19 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के त्रिबेनी पार्क गया था। जब समूह बृहस्पतिवार की रात वापस लौट रहा था तो बीच नदी में उनकी नाव पलट गई।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के रायगंज में सड़क दुर्घटना, चार की मौत और 15 अन्य घायल

पुलिस ने बताया कि लोगों की चीखें सुनने के बाद बाद अन्य नाव धटनास्थल पर पहुंचीं और जितने संभव हो सके उतने लोगों को बचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में पांच लोग लापता हैं जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मनरेगा कोष में गबन, बंगाल में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी, जानिये पूरा मामला

हावड़ा की जिलाधिकारी दीपाप्रिया पी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो आपदा प्रबंधन दलों और सिविल सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया।

पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में बचाए गए लोगों में से कुछ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है।

No related posts found.