BMW iX Electric Car: बीएमडब्ल्यू की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी iX हुई लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल
लंबे इंतजार के बाद BMW ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। आकर्षक लुक और बेहद प्रीमियम फीचर्स से लैस ये इलेक्ट्रिक कार सेफ्टी में भी आगे है। जानिए इस कार के फीचर्स औऱ कीमत के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गई है। जहां इस कार का लुक बेहद शानदार है वहीं इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड और बैटरी रेंज भी जबरदस्त है।
कीमत
भारत में BMW iX Electric SUV को 1.16 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है और जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं, वो BMW iX ऑनलाइट साइट से या देशभर की BMW डीलरशिप पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं और खरीद सकते हैं। अगले साल अप्रैल में इसकी डिविलरी शुरू होगी।
कलर ऑप्शन
BMW iX Electric SUV का भारत में फायटोनिक ब्लू, मिनरल वाइट, ब्लैक सैफायर और सोफिस्टो ग्रे जैसे कलर ऑप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
इलेक्ट्रिक कार को लेकर BMW का बड़ा बयान, Manufacturer को लेकर कही ये बात
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनोरमिक ग्लास रूफ, मेमोरी और मसाज फ़ंक्शन के साथ मल्टी फंक्शन सीट्स, बीस्पोक लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉइड ऑटो जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा, ये Apple CarPlay, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम, सॉफ्ट क्लोज़ डोर, सराउंड-व्यू कैमरा, रिवर्सिंग असिस्टेंट से लेस है।
सेफ्टी
बीएमडब्ल्यू आईएक्स के पिछले हिस्से में चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन को भी फ्रंटल और साइड टकराव दोनों के लिए सबसे ज्यादा संभव स्कोर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
New Launch: BMW ने 3 Series Gran Limousine के ऑइकॉनिक एडिशन को किया लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स
बैटरी और चार्जिंग
BMW iX xDrive 40 में 76.6kWh का बैटरी पैक मिलता है। WLTP साइकिल के अनुसार, xDrive 40 में 425 km तक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है। यह कार कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) है।