Mumbai: अवैध रूप से बने फिल्म स्टूडियों पर चला बीएमसी का बुलडोजर, जानिए कितनों पर हुई कार्रवाई

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को पश्चिमी उपनगर के मध, एरंगल और भाटी इलाकों में पांच अनधिकृत फिल्म स्टूडियो को ढहाने का अभियान चलाया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2023, 7:48 PM IST
google-preferred

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को पश्चिमी उपनगर के मध, एरंगल और भाटी इलाकों में पांच अनधिकृत फिल्म स्टूडियो को ढहाने का अभियान चलाया।

बीएमसी ने एक बयान में कहा कि शहर के पी-नॉर्थ वार्ड में स्थित ये स्टूडियो तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) में आते हैं और दो दिन के भीतर तोड़-फोड़ का काम पूरा कर लिया जाएगा।

एक दिन पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने बीएमसी द्वारा संभावित कार्रवाई के बारे में ट्वीट करते हुए दावा किया था कि 2021 में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने पर 1,000 करोड़ रुपये की लागत से दर्जनों अनधिकृत स्टूडियो बन गए थे।

बीएमसी के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद पी-नॉर्थ वार्ड के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और स्टूडियो मालिकों को कानूनी नोटिस दिए। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 11 फिल्म स्टूडियो में से चार को उनके मालिकों ने नोटिस मिलने के बाद तोड़ दिया। दो स्टूडियो ने आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली और पांच स्टूडियो ने रोक का आदेश प्राप्त कर लिया।

बीएमसी ने कहा कि छह अप्रैल को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने रोक हटाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद पांच स्टूडियो के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।

Published : 

No related posts found.