जींद में दो गुटों में खूनी संघर्ष छह लोग घायल, मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

जिले के गांव हंसडैहर में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर 20 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो गुटों में खूनी संघर्ष छह लोग घायल
दो गुटों में खूनी संघर्ष छह लोग घायल


जींद: जिले के गांव हंसडैहर में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर 20 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हंसडैहर निवासी रविंद्र की पत्नी बबली ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी सुखी परिवार से पहले से रंजिश चली आ रही है। शिकायत के मुताबिक सुखी परिवार के लोगों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रविंद्र के घर में घुसकर मारपीट की जिससे उसके परिवार के चार लोग घायल हो गए।

जिला पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गढ़ी थाना पुलिस ने बबली की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि वहीं दूसरे पक्ष के निर्मल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि रविंद्र के परिवार के लोगों ने उसपर व उसके भाई पर घेरकर हमला किया जिसमें उन्हें काफी चोट आईं।

पुलिस ने बताया कि निर्मल की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।










संबंधित समाचार