देश में मादक पदार्थों का काला कारोबार जारी, मिजोरम में बड़ी खेप बरामद, जानिये पूरा अपडेट

मिजोरम में इस साल जनवरी से जुलाई तक सात माह में कुल 178 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। इनमें हेरोइन, मेथमफेटामाइन और गांजा शामिल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Updated : 2 August 2023, 3:33 PM IST
google-preferred

आइजोल: मिजोरम में इस साल जनवरी से जुलाई तक सात माह में कुल 178 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं।

इनमें हेरोइन, मेथमफेटामाइन और गांजा शामिल हैं।उत्पाद शुल्क एवं स्वापक नियंत्रण विभाग की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को सियाहा शहर में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनसे 280 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।

गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की पहचान वन्हुइथांगा (25) और रोडिंगलियाना (29) के रूप में की गई है।

उन पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस कानून) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 2 August 2023, 3:33 PM IST

Related News

No related posts found.