Black Panther Bagheera : पेंच में दिखा बघीरा, नेशनल पार्क में पर्यटकों ने किया दुर्लभ ब्लैक पैंथर का दीदार

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में आज एक शानदार दृश्य देखने को मिला, जब देश और विदेश से आए पर्यटकों को इस रिजर्व का सबसे पसंदीदा और रहस्यमय प्राणी – ब्लैक पैंथर बघीरा का दीदार हुआ। यह दृश्य पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझीरी गेट पर देखा गया, जहां पर्यटक सफारी के दौरान इसे देख कर काफी उत्साहित नजर आए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 February 2025, 11:43 AM IST
google-preferred

मध्य प्रदेश : सिवनी जिले में स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान सतपुड़ा पर्वत शृंखला के दक्षिणी क्षेत्रों में स्थित है, जो मध्य प्रदेश का सबसे दक्षिणी भाग है। इस उद्यान में बाघ, तेंदुआ, भेड़िया, बाइसन, हिरण, बारहसिंगा, मोर, काला हिरण आदि बहुतायत में पाए जाते हैं।

जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में आज एक शानदार दृश्य देखने को मिला, जब देश और विदेश से आए पर्यटकों को इस रिजर्व का सबसे पसंदीदा और रहस्यमय प्राणी – ब्लैक पैंथर बघीरा का दीदार हुआ। यह दृश्य पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझीरी गेट पर देखा गया, जहां पर्यटक सफारी के दौरान इसे देख कर काफी उत्साहित नजर आए। यह घटना पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव रही, जो हमेशा इस पल को याद करेंगे।

बघीरा का दीदार, पर्यटकों में उत्साह

ब्लैक पैंथर बघीरा, जो पेंच टाइगर रिजर्व का एक प्रमुख आकर्षण है, का दीदार करते ही पर्यटकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। बघीरा की खूबसूरत और दुर्लभ काली रंगत ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। यह दृश्य न सिर्फ भारत से, बल्कि विदेशों से आए पर्यटकों के लिए भी अविस्मरणीय था। पर्यटकों ने इस अद्भुत क्षण को कैमरे में कैद किया और बघीरा के आस-पास की जंगल की खूबसूरती को भी सराहा।

पेंच टाइगर रिजर्व का जिक्र होते ही जंगल सफारी, जीवों की विविधता और खासतौर पर बघीरा का नाम सबसे पहले आता है। इस रिजर्व की खूबसूरती और वन्यजीवों का अद्वितीय संग्रह पर्यटकों को आकर्षित करता है। बघीरा जैसे दुर्लभ प्रजातियों का दीदार इस रिजर्व को और भी खास बनाता है। पेंच टाइगर रिजर्व में ऐसे और भी आकर्षक दृश्य देखने को मिल सकते हैं, जो पर्यटकों को जंगल सफारी में रोमांच और आनंद का अनुभव कराएंगे। बघीरा जैसे दुर्लभ जीवों का संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए इस रिजर्व का महत्व और भी बढ़ जाता है।

 

 

Published : 
  • 3 February 2025, 11:43 AM IST