Site icon Hindi Dynamite News

कर्नाटक में महिला से मारपीट और निवस्त्र घुमाने को लेकर भाजपा दल पहुंचा बेलागावी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट और उसे नग्न अवस्था में घुमाने के मामले की जानकारी जुटाने के लिए शनिवार को बेलगावी पहुंचा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कर्नाटक में महिला से मारपीट और निवस्त्र घुमाने को लेकर भाजपा दल पहुंचा बेलागावी

बेलगावी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट और उसे नग्न अवस्था में घुमाने के मामले की जानकारी जुटाने के लिए शनिवार को बेलगावी पहुंचा।

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, सुनीता दुग्गल, रंजीता कोली, लॉकेट चटर्जी और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह बेलगावी हवाई अड्डे पर पहुंचा। यह दल पीड़िता से मिलकर उसे सांत्वना देगा और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी भी लेगा।

बेलगावी के वंटामुरी गांव में महिला के बेटे के अपने ही समुदाय की एक लड़की के साथ भाग जाने के बाद 11 दिसंबर को पीड़िता को एक खंभे से बांध दिया गया था।

पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि आठ अन्य अब भी फरार हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भी इस मामले पर चिंता जताई है। न्यायालय ने इस घटना को महाभारत के दौरान द्रौपदी के साथ हुई घटना से भी बदतर बताया क्योंकि उनके बचाव में भगवान कृष्ण आए थे लेकिन बेलगावी घटना में पीड़िता की मदद के लिए कोई नहीं आया।

भाजपा घटना की निंदा करते हुए सभी जिलों में राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। वहीं, भाजपा के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस घटना की निंदा की है।

Exit mobile version