J&K Election: BJP ने छठी लिस्ट की जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर बीजेपी ने छठी लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Vidhansabha Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने आरएस पठानिया (RS Pathania) उधमपुर पूर्व से, नसीर अहमद लोन को बांदीपोरा से चुनावी मैदान में उतारा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मोहम्मद इदरीस करनाही को करनाह (Karnah) से टिकट मिला है।  गुलाम मोहम्मद मीर (Gulam Mohammad Meer) को हंदवाड़ा, अब्दुल रशीद खान (Abdul Rashid khan) को सानावरी और फ़क़ीर मोहम्मद खान को गुरेज से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir Election: BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट ली वापस

इसके अलावा कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत (Rajiv Bhagat), बाहु से विक्रम रंधावा (Vikram Randhawa) और मढ़ से सुरिंद भगत को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

कब होंगे चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान (Voting) होंगे। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर, तीसरे और आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें | E. Sreedharan: मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने राजनीति को किया अलविदा, भाजपा के टिकट पर हारे थे चुनाव, जानिये उनका आगे का प्लान

 










संबंधित समाचार