Rajya Sabha Polls: भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्यसभा उपचुनावों के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यसभा
राज्यसभा


नई दिल्ली: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को आंध्र प्रदेश, हरियाणा और ओडिशा में होने वाले राज्यसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश से रयागा कृष्णैया, हरियाणा से रेखा शर्मा, और ओडिशा से सुजीत कुमार को मैदान में उतारा है।

20 दिसंबर को होंगे चुनाव 

गौरतलब है कि राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों पर उपचुनाव 20 दिसंबर को होंगे। इन छह सीटों में से तीन सीटें आंध्र प्रदेश की हैं। जबकि पश्चिम बंगाल, हरियाणा और ओडिशा की एक-एक सीट पर चुनाव कराए जा रहे हैं। ये सभी सीटें मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, लगाया ये आरोप

इस दिन घोषित होंगे रिजल्ट 

चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव के लिए अधिसूचना 3 दिसंबर को जारी की थी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 11 दिसंबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 13 दिसंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का प्रस्ताव

20 दिसंबर को मतदान के बाद परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 24 दिसंबर से पहले इन सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।










संबंधित समाचार