कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने यह घोषणा पत्र जारी किया है।

Updated : 4 May 2018, 11:01 AM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज आपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में पार्टी ने यह घोषणा पत्र जारी किया है। इस अवसर पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। घोषणापत्र में किसानों पर बड़ा दांव खेला गया है।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में डेढ़ लाख करोड़ रूपये की विभिन्न तरह की सिचाई परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही राज्य के किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाने की बात कही गई है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सूखा प्रभावित इलाकों में 20 लाख किसानों को 10 हजार रुपए की मदद देने की भी बात कही है। 

बता दें कि कांग्रेस पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। कांग्रेस की ओर से जारी घोषणापत्र में फ्री लैपटॉप, इंटरनेट, आईटी सेक्टर, अन्न भाग्य योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई हैं।  

कर्नाटक में सभी 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी।

Published : 
  • 4 May 2018, 11:01 AM IST

Related News

No related posts found.