भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी के नेतृत्व और अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बातें, जानिये पूरा अपडेट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में चमकदार बनकर उभरा है जबकि कई देश मंदी से गुजर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 June 2023, 4:06 PM IST
google-preferred

गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में चमकदार बनकर उभरा है जबकि कई देश मंदी से गुजर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत बृहस्पतिवार को यहां आयोजित रैली में नड्डा ने कहा कि सरकार ‘अमृत काल’ में देश को विकसित बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस चाहे जितना विरोध कर ले, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगी है जो बहुत ही दुख की बात है।''

नड्डा ने आरोप लगाया, ''झारखंड में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार में कांग्रेस शामिल है।''

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दुनिया के नेता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रधानमंत्री मोदी के नजरिये और कार्यशैली को लेकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस की बौखलाहट दुखद है।

नड्डा ने आरोप लगाया कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासी झारखंड सरकार के संरक्षण में राज्य की आदिवासी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं।

नड्डा ने कहा, ‘‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोग संथाल परगना की आदिवासी बहनों का शोषण कर रहे हैं।’’

Published : 
  • 22 June 2023, 4:06 PM IST

Related News

No related posts found.