J. P. Nadda UP Visit: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 7 अगस्त से दो दिवसीय यूपी दौरा, बनेगी चुनावी जीत की रणनीति

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरों पर है। पीएम मोदी और अमित शाह के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 अगस्त से दो दिवसीय यूपी दौरा करने जा रहे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

चुनाव के मद्देजनर जेपी नड्डा का यूपी दौरा बेहद अहम (फाइल फोटो)
चुनाव के मद्देजनर जेपी नड्डा का यूपी दौरा बेहद अहम (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: अगले कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर है। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के बाद अमित शाह ने भी हाल ही में यूपी दौरा किया। अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सात और आठ अगस्त को यूपी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष इस दौरे के दौरान यूपी चुनाव को लेकर अहम मंथन कर जीत के लिये जरूरी रणनीति बनाएंगे। 

यह भी पढ़ें | UP Assembly Polls: मिशन यूपी के लिये जेपी नड्डा आज लखनऊ में, दो दिन के मंथन में देंगे जीत का मंत्र, जानिये सारे कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 7 और 8 अगस्त का उत्तर प्रदेश का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष के यूपी दौरे को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव के लिहाज से जेपी नड्डा के इस दौरे के दौरान चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी कई फैसले ले सकती है। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

जेपी नड्डा इस दौरे के दौरान 2022 का सियासी संग्राम जीतने के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी कई अहम जिम्मेदारी दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी का फोकस 60 से ज्यादा उन सीटों पर है, जहां पार्टी आज तक कभी भी विधानसभा का चुनाव ही नहीं जीती है। ऐसे में इन सीटों को जीतने की रणनीति भी इस दौरे के दौरान बनायी जा सकती है। 










संबंधित समाचार