डुमरियागंज के भाजपा सांसद जीतने के बाद लेहड़ा देवी मंदिर पहुंचे, समर्थकों संग किया पूजन अर्चन, लिया आर्शीवाद

सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज संसदीय सीट से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी जगदंबिका पाल चुनाव जीतने के बाद बुधवार को लेहड़ा देवी मंदिर पहुंचे। जानें डाइनामाइट न्यूज पर क्या बोले नवनिर्वाचित सांसद

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2024, 7:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने बुधवार को बृजमनगंज विकास खंड के  लेहड़ा देवी मंदिर पर समर्थकों के साथ पूजन अर्चन किया।

भाजपा नेता नन्हें सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भारी स्वागत किया। इसके उपरांत नवनिर्वाचित सांसद जगदंबिका पाल ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के समक्ष खास बातें कीं। बातचीत के क्रम में जगदंबिका पाल ने कहा कि लेहड़ा देवी मां पर मेरी अटूट आस्था है।

जनता ने मोदी पर विश्वास जताते हुए पुनः अपना आर्शीवाद प्रदान किया। अपने संसदीय सीट के अलावा पड़ोसी जनपद महराजगंज की जनता के हक व अधिकारों को दिलाने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

इस बार जनता विभिन्न योजनाओं के माध्यम से और लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नन्हे सिंह, अनिल जायसवाल, राहुल प्रताप सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, रवि जायसवाल, रणविजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Published :