बीजेपी विधायक के तेवर, अधिकारियों को जूते से मारने की दी धमकी

यूपी के बुलंदशहर में बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई है। यहां तक जूता निकालकर मारने की धमकी तक दे दी। क्या है ये पूरा प्रकरण पढ़िये डाइनामाइट न्यूज के इस आर्टिकल में।

Updated : 14 August 2024, 11:56 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जनपद में बीजेपी विधायक (Bjp Mla) के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी की विधायक मीनाक्षी सिंह अधिकारियों को जूते मारने की बात कह रहीं हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खुर्जा से बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह (Meenakshi Singh) आवास विकास परिषद के अधिकारियों को सैकड़ों की भीड़ के सामने अधिकारियों को जूते मारने की धमकी दे रही हैं। बताया जा रहा है कि एक मंदिर के चबूतरे को ध्वस्त करने के लिये आवास विकास परिषद के अधिकारियों की टीम पहुंची थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया।

सरकार को बदनाम करने की कोशिश 
इस मामले की सूचना के बाद मौके पर बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह भी पहुंच गईं। बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा कि आप लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जूते मारने की बात कही।

कैसे हुआ भाजपा विधायक का पारा डाउन?
मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह (Sdm Durgesh Singh) पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही। इसके बाद विधायक मीनाक्षी सिंह का पारा डाउन हुआ। वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर मीनाक्षी सिंह ने अधिकारियों को जूता मारने की बात कर दी।

अधिकारियों ने मूर्तियों को किया खंडित 
स्थानीय निवासी राखी ने बताया कि आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने मूर्तियों को खंडित किया है, जबकि कॉलोनी में मंदिर को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया गया था। विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, जिनके खिलाफ शासन से शिकायत की जाएगी। खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने कहा कि इस प्रकरण में जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

 

Published : 
  • 14 August 2024, 11:56 AM IST