भाजपा ने तेलंगाना सरकार पर लगाये ये गंभीर आरोप, जानिये जी किशन रेड्डी के दौरे से जुड़ा मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री और पार्टी की तेलंगाना इकाई के मनोनीत अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के यहां राज्य सरकार की आवासीय परियोजना के निरीक्षण से पहले भाजपा के कई नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया गया है या फिर एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 July 2023, 2:05 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री और पार्टी की तेलंगाना इकाई के मनोनीत अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के यहां राज्य सरकार की आवासीय परियोजना के निरीक्षण से पहले भाजपा के कई नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया गया है या फिर एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेड्डी ने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना के बतासिंगराम गांव में आवास निर्माण स्थल के दौरे से पहले तेलंगाना भाजपा के नेताओं को नजरबंद करना बेहद निंदनीय है। यह एक बार फिर तेलंगाना राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अत्याचारी शासन को उजागर करता है। मनमानी और विपक्षी आवाज को दबाना केसीआर सरकार की पहचान बन गई है।’’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को ‘केसीआर’ के नाम से भी जाना जाता है।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि जिन नेताओं को घर में नजरबंद किया गया, उनमें पार्टी के विधायक एटाला राजेंदर और पूर्व विधान परिषद सदस्य रामचंद्र राव भी शामिल थे।

Published : 
  • 20 July 2023, 2:05 PM IST

Related News

No related posts found.