भाजपा विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक बृहस्पतिवार को जयपुर में हुई जिसमें विधानसभा के आगामी सत्र में पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 6:36 PM IST
google-preferred

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक बृहस्पतिवार को जयपुर में हुई जिसमें विधानसभा के आगामी सत्र में पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई।

राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र शुक्रवार से शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विशेष सम्बोधन होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार से सदन में जवाब मांगा जाएगा।

उन्होंने कहा, 'इस सरकार की जड़ों में तेजाब डालने की पूरी कोशिश करेंगे।'

विधानसभा में प्रतिपक्ष के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि बिपारजाय तूफान से पश्चिमी राजस्थान के मेवाड़ और जोधपुर, दोनों संभाग प्रभावित हुए लेकिन उसका आकलन न तो सरकार ने अभी तक किया है न ही प्रभावितों को मुआवजा और सहायता देने की कोई घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि तूफान में किसानों की फसलें नष्ट हुई है और उसका आकलन करने में भी सरकार देरी कर रही है, पार्टी विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाएगी।

Published : 

No related posts found.