Bilkis Bano: बलात्कारियों के साथ भाजपा नेताओं के प्रेम की चारों ओर निंदा, मामले पर जानिये ये बड़ा अपडेट
तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद और विधायक द्वारा गुजरात सरकार के एक कार्यक्रम के दौरान 2002 के बिल्कीस बानो मामले के एक दोषी के साथ मंच साझा करने पर भाजपा की कड़ी निंदा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद और विधायक द्वारा गुजरात सरकार के एक कार्यक्रम के दौरान 2002 के बिल्कीस बानो मामले के एक दोषी के साथ मंच साझा करने पर भाजपा की कड़ी निंदा की है।
बीआरएस से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता ने कहा, “बिल्कीस बानो के बलात्कारी खुलेआम भाजपा के सांसदों और विधायकों के साथ मंच साझा करते हैं। हम एक समुदाय के रूप में क्या बन गए हैं कि महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों के अपराधियों को सम्मानित किया जा रहा है और उन्हें मंच दिया जा रहा है जबकि पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं। भारत देख रहा है।”
यह भी पढ़ें |
Bilkis Bano Case: बिलकीस बानो मामले के सभी दोषियों ने गोधरा उप जेल में किया आत्मसमर्पण, पढ़िए पूरी खबर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कविता के भाई एवं नगर निकाय प्रशासन मंत्री के टी रामा राव ने ट्विटर पर कहा, “ अमृतकाल में आपका स्वागत है। बलात्कार जस्टिफिकेशन पार्टी और इन बलात्कारियों को बेशर्मी से गले लगाना उनकी मानसिकता का असली प्रतिबिंब है।”
गौरतलब है कि 2002 में बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या करने के एक दोषी ने गुजरात में दाहोद जिले के लिमखेडा में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद जसवंत भाभोर और उनके विधायक भाई शैलेश भाभोर के साथ मंच साझा किया था।
यह भी पढ़ें |
Bilkis Bano Case: गुजरात सरकार पहुंची SC,जानिए पूरी खबर
बानो के मामले के दोषियों को गुजरात सरकार ने माफी नीति के तहत पिछले साल रिहा कर दिया था।