कानपुर में भाजपा नेताओं की पुलिस से कहासुनी, भाजपा नेता सुरेश अवस्‍थी ने दी धमकी

लोकसभा चुनाव का चौथा चरण चल रहा है। उत्‍तर प्रदेश समेत 9 राज्‍यों की 71 सीटों पर मतदान चल रहा है। वहीं उत्‍तर प्रदेश में सरकार में नेता ही कानून व्‍यवस्‍था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोकतंत्र का मजाक बनाते भाजपा नेता पुलिस अधिकारी को धमका रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2019, 3:22 PM IST
google-preferred

कानपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। उत्‍तर प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांति से चल रहा है। हालांकि कानपुर में भाजपा नेताओं की दबंगई देखने को मिली।

लोकसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी में 13 सीटों पर मतदान जारी

भाजपा नेता सुरेश अवस्‍थी कानपुर में एक पुलिस अफसर को धमकाते हुए कहा रहे हैं कि तुम मेरी रेड लिस्‍ट में हो। वहीं भाजपा समर्थक पुलिस अफसर से पूछ रहे हैं कि चुनाव में किस तरीके से बर्ताव किया जाता है यह तुम्‍हें सिखाया नहीं गया है क्‍या? 

पश्चिम बंगाल में लोकसभा का चुनाव टीएमसी-भाजपा के लिए बना कुरुक्षेत्र.. लाठियां भांज रही पुलिस और ईवीएम लेकर भाग रहे कार्यकर्ता

वहीं इस दौरान कानपुर से बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय पुलिस और केंद्रीय मंत्री को समझाने बुझाने में जुटी हुई हैं। वीडियो में वह मामले की पूछताछ करती दिख रही हैं।

राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड शख्‍सियतों तक ने किया मतदान..देखे खास तस्वीरें

वहीं कानपुर दक्षिण स्थित ब्रहस्पति महिला महाविद्यालय मतदान केंद्र पर एक महिला बीएसएफ कर्मी से भि‍ड़ गई। हालांकि समझाबुझाकर मामले को शांत किया गया।

No related posts found.