भाजपा ने अडाणी समूह को लेकर राहुल गांधी से पूछे सवाल, ‘बचकाना’दिया करार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके समूह का जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बताने को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता के बयान को ‘बचकाना’ करार दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 September 2023, 11:47 AM IST
google-preferred

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके समूह का जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बताने को लेकर बृहस्पतिवार को पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता के बयान को 'बचकाना' करार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा ने कहा कि राहुल को यह बताना चाहिए कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अडाणी समूह को भूमि क्यों दी थी।

भाजपा की राज्य इकाई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ''बचकानी सोच वाले राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार ने अडाणी समूह को प्रमुख स्थानों पर भूमि क्यों आवंटित की थी। पिछली कांग्रेस सरकार ने अडाणी समूह को कई पुरस्कार दिए थे, इसकी जानकारी भी लोगों को दी जानी चाहिए।''

भाजपा ने पूछा, ''(राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक) शरद पवार ने जेपीसी (अडानी समूह मामलों की जांच) की कांग्रेस की मांग का विरोध क्यों किया, जो हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पर आधारित थी? 2013 में महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार ने 660 मेगावाट का तिरोड़ा बिजली संयंत्र अडाणी समूह को क्यों दिया? ''

इससे पहले राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से अडाणी समूह के खिलाफ नए आरोपों पर सफाई देने को कहा। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को जांच का आदेश देने की मांग की क्योंकि देश में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले भारत की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Published : 
  • 1 September 2023, 11:47 AM IST

Related News

No related posts found.