Maharashtra MLC By-polls: महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, देखिये सूची

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में उम्मीदवारों की सूची

Updated : 16 March 2025, 11:20 AM IST
google-preferred

महाराष्ट्र: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिये पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ये चुनाव राज्य की राजनीतिक गुणा-गणित को प्रभावित कर सकते हैं।

इस सूची में पार्टी ने तीन प्रमुख नामों का ऐलान किया है, जिनमें संदीप दिवकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है।

27 मार्च को होगा मतदान

विधान परिषद उपचुनाव की प्रक्रिया के लिए अधिसूचना 10 मार्च को जारी की गई थी। इसके बाद नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 18 मार्च को की जाएगी और 20 मार्च तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।

इसके बाद यदि आवश्यक हुआ, तो 27 मार्च को मतदान होगा और चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी।
 

Published : 
  • 16 March 2025, 11:20 AM IST