Rajya Sabha By Election: राज्य सभा उपचुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवार होंगे जय प्रकाश निषाद

समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण खाली हुई राज्य सभी सीट पर उप-चुनाव के लिये भाजपने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2020, 3:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने 24 अगस्त को होने वाले राज्य सभा उपचुनाव के लिये जय प्रकाश निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। जय प्रकाश निषाद इस समय गोरखपुर से भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं। 

 

समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण राज्य सभा की सीट खाली हो गयी थी। यूपी की इसी सीट के लिये यह उपचुनाव 24 अगस्त को होना है। यहां के राजनीतिक समीकरणों के मुताबिक यह सीट भाजपा की झोली में जा सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

जयप्रकाश निषाद पहले बहुजन समाज पार्टी में थे। 2012 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चौरीचौरा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। बाद में वे 2018 में भाजपा में शामिल हो गये। 

No related posts found.