Birmingham Shooting: अमेरिका फिर भीषण गोलीबारी, बर्मिंघम के अलबामा नाइट क्लब में 13 लोगों को गोली मारी गई, 4 की मौत

अमेरिका के बर्मिंघम, अलबामा में एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 July 2024, 8:35 PM IST
google-preferred

अमेरिका: बर्मिंघम, अलबामा में एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। बर्मिंघम के पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने एक वीडियो बयान में बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि कम से कम एक व्यक्ति ने 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ पर स्थित नाइटक्लब में सड़क से गोलीबारी की। स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे तो उन्हें कई गोली लगने वाले लोग मिले।

पुलिस ने बताया कि नाइटक्लब के अंदर दो महिलाओं और स्थल के पास फुटपाथ पर पाए गए एक पुरुष को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि कई गोली लगने वाले लोग बाद में अस्पताल पहुँचे और रविवार की सुबह तक कम से कम नौ लोग अभी भी इलाज करवा रहे थे।

Published : 
  • 14 July 2024, 8:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement