

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों के साथ ही भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब का दावा भी सच साबित हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के रुझानों ने कांग्रेस के खेमे में खामोशी लाकर रख दी है। दरअसल, चुनाव के बाद सामने आए सभी एग्जिट पोल (Exit Polls) ने कांग्रेस को बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाते हुए दिखाया था। हालांकि, रुझानों के सामने आने के बाद ये सभी एग्जिट पोल फेल हो चुके हैं। जिसकी वजह यह है कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा (BJP) सरकार बनाती नजर आ रही है। अब तक के रुझानों में कांग्रेस काफी पीछे चल रही है।
भाजपा के हरियाणा प्रभारी का दावा हुआ सच
इन रुझानों के साथ ही त्रिपुरा के लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) का हरियाणा चुनाव नतीजों को लेकर किया गया दावा भी सच साबित होता हुआ नजर आ रहा है। हरियाणा एग्जिट पोल सामने आने के बाद बिप्लब देब ने तीन दिन पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ से कहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
हरियाणा में बिप्लब कुमार देब का दावा हुआ सच साबित
➡️तीन दिन पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ से बिप्लब देब ने कहा था- भाजपा की बनेगी सरकार
➡️हरियाणा में Exit Poll के सारे दावे हुए फेल
➡️भाजपा के हरियाणा प्रभारी हैं बिप्लब कुमार देब
➡️हर एक सीट का बारीकी से किया था गहन मंथन
➡️कांग्रेस पर… pic.twitter.com/lwNA5oKL4t— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 8, 2024
'हर एक सीट का किया गया गहन मंथन'
हरियाणा चुनावों नतीजों को लेकर भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब का कहना था कि हर एक सीट का बारी की से गहन मंथन किया गया था। नतीजों को देखने से साफ है कि कांग्रेस पर करारा हमला बोलने की देब की रणनीति सफल हो गई है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/