बिमल जुल्का बने मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को शुक्रवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया।

Updated : 6 March 2020, 1:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को शुक्रवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जुल्का को केन्द्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसले के खिलाफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने दायर की क्‍यूरेटिव पेटिशन

सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग के प्रमुख का पद रिक्त था। आयोग में(सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं। अभी छह सूचना आयुक्त हैं। जुल्का के सीआईसी के रूप में नियुक्त होने के बाद पांच और सूचना आयुक्तों के पद रिक्त हैं। (भाषा)
 

Published : 
  • 6 March 2020, 1:21 PM IST