Crime in UP: मैनपुरी में बाइक चोर गिरोह के सदस्य ने सरेआम गार्ड को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बाइक चोर गिरोह के सदस्य को बाइक चोरी करने से रोकने पर उसने दिनदहाड़े गार्ड को गोली मारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2023, 4:12 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने से रोकने पर चोर गैंग के एक सदस्य ने गार्ड को सरेआम गोली मार दी। गोली सिक्योरिटी गार्ड के जांघ में लग गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गार्ड की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने राँची के बहुचर्चित सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में दो कुख्यात शूटरों को लखनऊ से किया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ दूर चंदेश्वर रोड पर एक जिम संचालित होता है। इसी जिम के बाहर मैनपुरी के देवपुरा निवासी दीपक कुमार को गाड़ियों की देखरेख करने को रखा गया है। दीपक वहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। गुरुवार शाम करीब सात बजे तीन युवक आये और एक बाइक पर आकर बैठ गए। वह चोरी करने के इरादे से गाड़ी के हैंडल को हिलाने लगे और बाइख में चाबी लगाने लगे। सिक्योरिटी गार्ड ने उनको रोका और पूछताछ करने लगा।

यह भी पढ़ें: बसपा सांसद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

सिक्योरिटी गार्ड दीपक के रोकने पर तीनों बाइक चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर गोली चला दी। गोली सिक्योरिटी गार्ड के जांघ में लग गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सकों ने उसे सैफई रेफर कर दिया।

सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि 'चंदेश्वर रोड पर जिम है, जिस पर दीपक कुमार सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वहां पर कुछ अज्ञात चोर मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ रहे थे। उसके द्वारा मना करने पर अज्ञात चोरों ने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके जांघ में जाकर लगी। घायल दीपक को जिला अस्पताल लाया गया था। उसे गंभीर अवस्था में सैफई रेफर कर दिया गया।

पुलिस हमलावरों की तलाश के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। गोली मारने वाले बाइक चोर गिरोह के सदस्य थे।

Published : 
  • 6 January 2023, 4:12 PM IST

Related News

No related posts found.