बाइक सवारों ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, रोड़ पर खतरनाक स्टंट करते आए नज़र

डीएन ब्यूरो

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ बाइक सवार रोड पर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

स्टंट करते हुए बाइक सवार
स्टंट करते हुए बाइक सवार


नई दिल्ली: आपने अब तक सोशल मीडिया पर कई तरह के स्टंट के वीडियो देखे होंगे अब, माइक्रोब्लॉगिंग साइट X से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ बाइक सवार रोड पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, वीडियो में एक बाइक सवार बाइक की पिछली सीट पर खड़ा होकर बाइक चला रहा है जिससे बाइक के आगे का टायर पूरी तरह से हवा में है। साथ ही बाकी बाइक्स पर एक साथ 3-3 लोग बैठे हैं और वो भी बिना हेल्मेट लगाए। 

यह भी पढ़ें | Raebareli Traffic Rules: अनोखे अंदाज में बाइक और गाड़ी चालकों को सिखाया गया यातायात नियमों का पाठ

ट्रैफिक नियम तोड़ते बाइक सवार

वीडियो के कैप्शन में क्या लिखा है?

इन बाइक्स की स्पीड भी इतनी तेज़ है जो किसी भी अनहोनी को खुद ही न्योता दे रही है। जैसा कि वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हम भी आपसे यहीं पूछेंगे कि आप इन लोगों को क्या कहेंगे? 

यह भी पढ़ें | अमेठी: तमंचे की नोक पर दंपति से लाखों की लूट

कमेंट कर रहे हैं लोग

वीडियो पर तेज़ी से व्यूज़ बढ़ रहे हैं और लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने इस वीडियो को पाकिस्तान का बताया तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, 'यमराज से मिलने का नया तरीका है'। 
 










संबंधित समाचार