उत्तराखंड: पानी के तेज बहाव में बहा बाइक सवार बहा, जानिये पुलिसकर्मियों ने कैसे बचाई जान, पढ़िये चौंकाने वाली खबर

पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई तरह की चौंकाने वाली घटनाएं और तस्वीरें सामने आ रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 July 2021, 6:11 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। हल्द्वानी के चोरगलिया में सूर्या नाला औऱ शेर नाला भी भारी उफ़ान पर है। सूर्या नाले के तेज बहाव में आज एक बाइक सवार बह गया लेकिन पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बहते बाइक सवार को बचा लिया। इस घटना और दृश्य को जिस किसी ने भी देखा, दांतों तल अंगुली दबाने लगा।  

बता दें कि पिछले सालों भी बरसात के दिनों में यहां ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं, जब इन नालों को पार करते समय कई वाहनों सहित लोग बह गये। कमोबेश यही हाल इस बरसात में सामने आने लगे हैं।

एसपी सिटी के मुताबिक जिन नालों पर सामान्य आवाजाही रहती है वहां पुलिस को कडी नज़र रखने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही जिले के सभी नदी नालों पर पुलिस टीम नजर रख रही है और लोगों से वहां ना आने की अपील की जा रही है।

Published : 
  • 20 July 2021, 6:11 PM IST

Related News

No related posts found.