बीकानेर डकैती कांड: सीकर पुलिस बड़ी सफलता, दो और डकैत गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान की सीकर पुलिस ने बीकानेर में आभूषण की दुकानों में हुई डकैती मामले में दो और डकैतों को शनिवार को गिरफ्तार किया। वहीं, मुठभेड़ में घायल एक डकैत पुलिस हिरासत में है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


जयपुर: राजस्थान की सीकर पुलिस ने बीकानेर में आभूषण की दुकानों में हुई डकैती मामले में दो और डकैतों को शनिवार को गिरफ्तार किया। वहीं, मुठभेड़ में घायल एक डकैत पुलिस हिरासत में है।

बीकानेर जिले की डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में आभूषण की छह दुकानों पर आठ लोगों ने शुक्रवार को डाका डाला था।

सीकर के रामगढ़ कस्बे में शुक्रवार को डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक डकैत सुरेश मीणा की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य डकैत रविंद्र गोली घायल हो गया था और उसके छह साथी फरार हो गए थे।

रामगढ़ के थानाधिकारी हेमराज मीणा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि डकैती मामले में शनिवार को सुनील और विजय नाम के दो डकैतों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुठभेड़ में घायल रविंद्र का पुलिस हिरासत में उपचार जारी है।

उन्होंने कहा कि डकैतों का सरगना मक्खन सहित चार आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से डकैती के दौरान लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, देसी कट्टा, चोरी में काम आने वाले कटर, लोहे की चेन, कई अलग-अलग तरह के उपकरण और बोलेरो वाहन बरामद किया गया है।










संबंधित समाचार