CM Security Lapse: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बिजनौर में बड़ी चूक, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कुछ जिलों के दौरों पर हैं। इस बीच बिजनौर में सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 September 2022, 4:16 PM IST
google-preferred

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शनिवार को बिजनौर के दो दिन के दौरे पर पहंचे सीएम योगी की गाड़ी शहर के बीच में ही अचानक खराब होकर बंद हो गई। गाड़ी के खराब होने से अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। 

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी यूपी के स्कूलों में छेड़ेगी यह नया अभियान

गाड़ी खराब होने पर सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने घेरे में लिया और खराब हुई टाटा सफारी गाड़ी से निकालकर काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठाया। दूसरी गाड़ी से सीएम योगी ने आगे का सफर तय किया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: फरेंदा इलाके में ट्रक और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर

सीएम योगी शनिवार रात बिजनौर से दस किलोमीटर दूर महात्मा विदुर के ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन करने करने पहुंचे थे। सीएम योगी जब मंदिर से लौटकर डाक बंगला अपनी टाटा सफारी गाड़ी में आ रहे थे तभी बीच शहर में चौराहे के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई। आनन-फानन में सीएम को उनके सुरक्षाकर्मियों ने दूसरी गाड़ी में बिठाया और आगे का सफर तय किया।

योगी के कार बदलने का वीडियो सामने आया है। इसमें सीएम अचानक एक कार से दूसरी कार में जाते दिख रहे हैं। 

आदित्‍यनाथ ने शनिवार को बिजनौर में 267 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया।

दौरे के दूसरे सीएम योगी ने रविवार को बिजनौर में मालन नदी का निरीक्षण किया। साथ ही, तट पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर मालन नदी की पूजा-अर्चना कर लोक-कल्याण की कामना की।

Published : 
  • 4 September 2022, 4:16 PM IST

Related News

No related posts found.