बिहार: कबाड़ घोषित विमान ले जा रहा ट्रक मोतिहारी में पुल के नीचे फंसा

कबाड़ घोषित विमान को लखनऊ से असम ले जा रहा ट्रक बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक पुल के नीचे फं‍स गया, जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 December 2023, 8:58 PM IST
google-preferred

मोतिहारी:  कबाड़ घोषित विमान को लखनऊ से असम ले जा रहा ट्रक बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक पुल के नीचे फं‍स गया, जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया। 

पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे मोतिहारी के पिपरा कोठी के समीप हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोतिहारी (सदर) के सहायक पुलिस अधीक्षक राज ने बताया, ‘‘ एक ट्रक पर लखनऊ से असम ले जाया जा रहा कबाड़ घोषित विमान मोतिहारी में पिपरा कोठी पुल के नीचे फंस गया, जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया। विमान का अगला हिस्सा पुल के नीचे से गुजर गया था, लेकिन इसका पिछला हिस्सा फंस गया। पिपराकोठी पुलिस, अन्य ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों की सहायता से हम कुछ घंटों के बाद विमान को पुल के नीचे से निकालने में सफल रहे, जिसके बाद मार्ग पर यातायात बहाल हो गया।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘ ट्रक चालक पुल की ऊंचाई का अंदाजा लगाने में विफल रहा, जिसकी वजह से ट्रक फंस गया।’’

घटना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पैदल चलने वाले और बाइक सवार लोग पुल के नीचे फंसे ट्रक की वजह से सड़क बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग तलाशने का प्रयास करते दिखाई दिए।

नवंबर 2022 में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक विमान को ले जा रहा ट्रक आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक पुल के नीचे फंस गया था।

विमान को कोच्चि से हैदराबाद ले जा रहा ट्रक पुल के नीचे फंस गया, जिसकी वजह से कुछ घंटों तक यातायात बाधित रहा।

Published : 
  • 30 December 2023, 8:58 PM IST

Related News

No related posts found.