Bihar Train Accident: पटना में टूटी पटरी से गुजर गई फरक्का एक्सप्रेस, नए साल में टला बड़ा रेल हादसा

बिहार की राजधानी पटना में एक ट्रेन हादसा होने से बच गया। जब फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 3:49 PM IST
google-preferred

पटना: राजधानी पटना में नए साल में एक बहुत बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। अत्यधिक ठंड की वजह से सोमवार की सुबह खुसरूपुर अप मेन लाइन की पटरी टूट गई। इस बीच सुबह चार बजकर पांच मिनट पर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन टूटी पटरी पर तेजी से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के दौरान असामान्य आवाज ने रेल कर्मियों को चौका दिया। ट्रेन के गुजर जाने के बाद रेल कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो टूटी पटरी देखकर दंग रह गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारघटना की सूचना तत्काल रेल मंडल दानापुर के कंट्रोल को दी गई। सूचना पाकर फतुहा से पीडब्लूआई की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को ठीक किया।. घटना के बाद दूसरी दो ट्रेन को अप लूप लाइन से निकाला गया। सुबह में यहां रुकने वाली सभी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित लाइन से ही गुजरी। पटरी की मरम्मत कार्य के बाद गतिसीमा नियंत्रित कर परिचालन को बहाल कराया गया। 

रेल प्रशासन ने बताया कि पटना के खुसरूपुर रेलवे प्लेटफार्म के नजदीक पटरी के क्रेक होने की सूचना रेलवे के किसी कर्मी को नहीं थी। इसी क्रम में फरक्का से दिल्ली जाने वाली गाड़ी सुबह 4:05 बजे क्रैक हुए पटरी से ही गुजर गई। इस बीच रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली। अक्सर ठंड के दिनों में ऐसा होता है कि रेलवे के पटरी में कभी-कभी क्रेक हो जाने की संभावना बनी रहती है। पटरी को ठीक कर परिचालन को बहाल कर दिया गया है

No related posts found.