

पटना में देर रात एक सड़क हादसे में दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में देर रात दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। हादसे में 3 की मौत और 8 लोग घायल हो गए। यह घटना जगदेव पथ पर बताया जा रहा है। जहां तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की भिड़त हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ की जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। साथ ही भीषण जाम की स्थिति सड़क पर बन गई। ऐसे में एक शादी समारोह से लौट रहे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने घायल को देख गाड़ी रोक मदद के लिए उतरे। साथ ही ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां 3 की मौत हो गई और अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सफारी गाड़ी ने तेज रफ्तार से ऑटो और बाइक को टक्कर मारी, जिससे दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। लोगों का यह भी कहना था कि सफारी गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान नवादा निवासी अशोक कुमार 50 वर्ष, उनकी पत्नी पुष्पा देवी 45 वर्ष और पुष्पा देवी के भाई धीरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। दपंत्ति अपनी दुकान से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। हादसे को देखकर पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सभी को निजी वाहन में बैठाकर आईजीआईएमएस अस्पताल भर्ती कराया। फिलहाल अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है।