Fodder Scam: लालू यादव की बढ़ेगी मुश्किल या मिलेगी राहत? चारा घोटाले में सीबीआई कोर्ट में आज सुनवाई

बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को लेकर आज बड़ फैसला होने वाला है। पटना सीबीआई कोर्ट में चारा घोटाले को लेकर सुनवाई होनी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2021, 10:51 AM IST
google-preferred

पटना: बहुचर्चित चारा घोटाले में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को लेकर आज बड़ फैसला सामने आ सकता है। फिलहाल जमानत पर बाहर लालू यादव आज पटना सीबीआई कोर्ट में पेश हो रहे हैं, जहां चारा घोटाले को लेकर सुनवाई होनी है। लालू यादव कोर्ट में पेश होने के लिये अपने घर से निकल चुके हैं।

सीबीआई की विशेष अदालत न्यायधीश प्रजेश कुमार ने लालू प्रसाद समेत मामले से जुड़े 28 आरोपियों को 23 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव कोर्ट में पेश होने के लिय अपने घर से निकल चुके हैं। अदालत में थोड़ी देर में मामले पर सुनवाई शुरू होने वाली है।

राजद सुप्रीमो की यह पेशी भागलपुर और बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी करने के मामले में है। अदालत में पेश होने के लिए लालू यादव सोमवार को ही दिल्ली से पटना पहुंच गए थे।

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले के कुल छह मामले चल रहे हैं जिसमें से पांच मामले झारखंड की रांची विशेष सीबीआई अदालत में और एक मामला पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहा है। डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में 29 नवंबर को भी बहस होनी हैं।

No related posts found.