Bihar Politics: विपक्ष पर भड़के नीतीश कुमार, कही ये बड़ी बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विधानसभा में भड़क गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर विधानसभा में भड़क गए। उन्होंने बजट सत्र के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। नीतीश ने विपक्षी विधायकों को कहा कि जितनी बार मुर्दाबाद के नारे लगाने हो लगाइए, हम आपको जिंदाबाद कहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राजद विधायक मुकेश रौशन ने सीएम नीतीश के विधानसभा में एंट्री करते ही मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। इसपर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो मुर्दाबाद बोल रहे हैं, उनको हमारा जिंदाबाद है। 

यह भी पढ़ेंः दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का निधन, कल मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

गड़बड़ी का लगाया आरोप

सदन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग (विपक्ष) गड़बड़ कर रहे थे। जिसे अब हमने सुधार दिया है।