बिहार पुलिस ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जमकर बरसाई लाठियां

डीएन ब्यूरो

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा उम्मीदवारों पर बिहार पुलिस ने मंगलवार को जमकर लाठियां बरसाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जमकर बरसाई लाठियां
शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जमकर बरसाई लाठियां


पटना: बिहार के प्रशिक्षित युवक भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को एक बार सड़कों पर उतरे। पुलिस ने राजधानी पटना समेत तमाम स्थानों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जमकर बरसाई लाठियां और उन्हें खदेड़ डाला। पुलिस लाठीचार्ज के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे है, जिनमें पुलिस युवाओं की पिटाई करती दिख रही है। 

यह भी पढ़ें | बिहार: वेतन मांगने पर मिली लाठियां, वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू, जमकर पत्थरबाजी, पुलिस लाठीचार्ज


जनकारी के मुताबिक राजधानी पटना में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कई छात्र प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे।
बिहार की राजधानी पटना के व्यस्त ‘डाक बंगला चौराहे’ पर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे CTET-BTET पास शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और प्रदेश सरकार से भर्ती की मांग कर रहे छात्रों को पुलिस ने वहां से खदेड़ डाला। पटना के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज किये जाने की खबरें हैं। 

पुलिस लाठीचार्ज से जुड़े कई वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर सामने आ रहे हैं। वीडियो में पुलिस युवाओं पर जमकर लाठियां भांज रही हैं। इस दौरान युवा पुलिस से बचने के लिये इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Bhojpuri: भोजपुरी गायक की बेरहमी से हत्या, हाईवे किनारे मिली लाश, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, राजमार्ग जाम










संबंधित समाचार