

पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में स्थित पुलिस लाइन में एक सिपाही अपने बैरक में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में स्थित पुलिस लाइन में एक सिपाही अपने बैरक में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नालंदा जिले के रहने वाले बिहार पुलिस कांस्टेबल शंभू कुमार (49) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि कुमार का शव कल रात पुलिस लाइंस के उसके बैरक से मिला और उसपर गोली लगने के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने मौके से उसकी सर्विस रिवॉल्वर बरामद की है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
मोतिहारी नगर थाना के प्रभारी विश्वमोहन चौधरी ने रविवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No related posts found.