Bihar Panchayat Elections: बिहार पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग अलर्ट, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को दिए ये जरूरी निर्देश

डीएन ब्यूरो

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी जोरों पर है। कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


पटनाः उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में पंचायत चुनाव के दिन पास आ रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में पहले चरण का चुनाव कराया जाए। इस बीच आयोग ने कोरोना काल में चुनाव को लेकर कई अवश्यक कदम उठाए हैं।

ऐसे में कोरोना और लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए चुनाव आयोग पूरी तैयारी में जुट गई है। बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर करीब दो लाख मतदानकर्मियों को कोरोना किट उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मतदानकर्मियों को कोरोना किट दी जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव को लेकर मॉस्क, सेनेटाइजर, फेसशील्ड और अन्य सामग्रियां खरीदी जाएंगी। ताकि, चुनाव के वक्त मतदानकर्मियों को ये सारी चीजें दी जा सकें। खास बात यह है कि जिला स्तर पर जिला प्रशासन व सिविल सर्जन की देखरेख में ये सामग्रियां वितरित की जाएंगी। इसके लिए हर जिले में एक मेडिकल टीम का गठन किया जाएगा।

इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के मामले अब प्रदेश में कम हो गए हैं। इसके बावजूद भी हमें सावधानी बरतने की जरुरत है। खास कर चुनाव के समय कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर हाई अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।










संबंधित समाचार