Bihar News: बिहार में वोटिंग से पहले ताबड़तोड़ छापेमारी, लखीसराय से हथियार जब्त, कई लोग हिरासत में

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से ठीक पहले लखीसराय पुलिस ने बड़ी कारवाई की है।लखीसराय शहर के कई होटलों में छापेमारी की गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 May 2024, 12:26 PM IST
google-preferred

बिहार: बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से ठीक पहले लखीसराय पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। लखीसराय शहर के कई होटलों में छापेमारी की गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस दौरान गढ़ी चौक स्थित होटल बुद्धा रेजिडेंट में छापेमारी के दौरान हथियार बरामद किये गय है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किये गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय के होटलों में शुक्रवार की रात को एकसाथ कई होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। ये छापेमारी तब की गयी है जब दो दिनों के बाद यहां मतदान होने हैं।

लखीसराय पुलिस ने ये कार्रवाई की है बता दें कि लखीसराय मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंदर ही आता है और मतदान से पहले हुई इस कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है।

Published : 
  • 11 May 2024, 12:26 PM IST

Advertisement
Advertisement