Bihar News : बिहार के शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, कई लोगों की हुई गिरफ्तारी

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद पुलिस ने इस मामले से संबंधित कई लोगों को गिरफतार भी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 March 2024, 10:36 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का एक बड़ा मामले सामने आया है। जहां पर शिक्षक भर्ती की होने वाली परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। पुलिस ने इस मामने की जांच करते हुए  एक सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के दोषी पाए गए 5 लोगों को भी अपली गिरफ्त में लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिहार में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में होने वाली  के पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने 250 छात्रों के साथ-साथ सॉल्वर गैंग के 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की कहना है कि सभी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले छात्रों ने इस सॉल्वर गैंग के लोगों के साथ पेपर लीक कराने के और पास कराने के लिए कुल 15 लाख रूपये का सौदा किया था। 

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने झारखंड पुलिस की मदद से इस सॉल्वर गैंग को पकड कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान लगभग 250 से भी अधिक परिक्षार्थियों और गैंग के 5 सदस्यों के गिरफ्तार किया है

Published : 
  • 16 March 2024, 10:36 AM IST

Advertisement
Advertisement