Bihar News: बिहार के मंत्री रत्नेश सदा और साइना नेहवाल ने ‘पटना मैराथन 2024’ को हरी झंडी दिखाई

बिहार को नशे से मुक्त बनाने और नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए रविवार को यहां ‘पटना मैराथन 2024’ में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2024, 11:36 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  बिहार को नशे से मुक्त बनाने और नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए रविवार को यहां 'पटना मैराथन 2024' में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बिहार के मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण मंत्री रत्नेश सदा ने राज्य की राजधानी के गांधी मैदान में मैराथन को हरी झंडी दिखाई। पटना मैराथन 2024 का थीम 'नशे से मुक्त बिहार के लिए दौड़' है।

इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग और एसबीआई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

फुल मैराथन का नेशनल रिकॉर्ड बनाने पर 3 लाख और हाफ मैराथन में नेशनल रिकॉर्ड बनाने पर 2 लाख नकद इनाम मिलेगा। इस बार बिहार फास्टेस्ट श्रेणी भी जोड़ी गई है। इसमें बिहार की सबसे तेज फुल मैराथन धावक को एक लाख, हाफ मैराथन के विजेता को 50 हजार, 10 किलोमीटर के विजेता को 30 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। सभी श्रेणियां में प्रथम तीन स्थान पर आने वालों को 20 हजार से लेकर अधिकतम 30 हजार तक का इनाम दिया जाएगा।