Bihar New DGP: बिहार पुलिस के नए महानिदेशक बने सीनियर IPS राजविंदर सिंह भट्टी, जानिये उनके बारे में

बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी में एक बड़ा फेरबदल करते हुए सीनियर IPS अफसर राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार पुलिस के नया महानिदेशक नियुक्त किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2022, 3:40 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार पुलिस में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। सीनियर IPS अफसर राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार पुलिस के नया महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। गृह विभाग की ओर से पुलिस विभाग के अहम पद पर राजविंदर सिंह भट्टी की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

बिहार पुलिस में वर्तमान डीजीपी के पद पर कार्यरत एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है। ऐसे में रविवार को राजविंदर सिंह भट्टी के रूप में नये डीजीपी के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

एसके सिंघल के बाद से बिहार के डीजीपी की रेस में कई नाम चल रहे थे। इनमें राजविंदर सिंह भट्टी के अलावा 1989 बैच के आईपीएस एवं डीजी प्रशिक्षण आलोक राज, 1990 बैच के आईपीएस एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आरएस भट्टी और 1990 बैच की आईपीएस और डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं शोभा ओहटकर का नाम चल रहा था। लेकिन आखिरकार राजविंदर सिंह भट्टी के नाम को सरकार ने मंजूरी दी।

राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर भी कार्यरत थे। भट्टी मूल रूप से पंजाब के हैं लेकिन बिहार कैडर होने की वजह से उन्होंने राज्य में क्राइम को कम करने के लिए काफी काम किया है। 

सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करके भट्टी देश भर में चर्चा में आए थे। 

बिहार में भट्टी की छवि एक कड़क अधिकारी की है। कहा जाता है कि उन्होंने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान बिना किसी हिचकिचाहट के काम किया था।

No related posts found.