Munger SP Lipi Singh: बिहार में मुंगेर के डीएम-एसपी हटाये गये, जदयू नेता आरसीपी सिंह की बेटी हैं विवादित SP लिपि सिंह

बिहार के मुंगेर जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले में लापरवाही के कारण निशाने पर आये निर्वाचन आयोग ने देर से कार्रवाई करते हुए जिले के डीएम और एसपी को अब जाकर हटाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2020, 4:23 PM IST
google-preferred

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीकांड को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस हिंसा में एक लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गये थे। अब तक इस मामले पर कार्रवाई न होने से नाराज आज आक्रोशित लोगों की भीड़ ने एसडीओ और एसपी ऑफिस में जमकर तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की। साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। 

पथराव के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी

किरकिरी के बाद निर्वाचन आय़ोग ने लिया एक्शन

जारी हिंसा और आगजनी के बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दे दिये हैं। चुनाव आयोग ने पूरी घटना की ऐओ(AO) डिवीजनल कमिश्‍नर मगध असांगबा चुबा की निगरानी में जांच के आदेश भी दिए है।

 जिले के एसपी और डीएम (फाइल फोटो)

सात दिनों में कही जांच रिपोर्ट सौंपने की बात

साथ ही अगले सात दिन में जांच रिपोर्ट देने की बात कही है। चुनाव आयोग ने मुंगेर में नए डीएम और एसपी को नियुक्त करने का भी आदेश दे दिया है। वहीं दोनों के हटाये जाने के बाद आज ही मुंगेर में नए डीएम और एसपी की पोस्टिंग की जाएगी।

गौरतलब है कि बिहार के मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र में 26 अक्टूबर को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी। 

No related posts found.