बिहार में अपराधी फिर बेलगाम, मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष की सरेआम गोली मारकर हत्या, अंधाधुंध फायरिंग से मची दहशत

बिहार में फिरा एख बार अपराधी बेलगाम होते दिख रहे हैं। मंगलवार को मोतीहारी में कुछ बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग से ग्रामीणों में भारी दहशत मच गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 March 2021, 1:38 PM IST
google-preferred

मोतिहारी: बिहार में एक बार फिर अपराध और अपराधी बेखौफ होकर सिर उठाने लगे हैं। बिहार के मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की कुछ अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर ग्रामीणों के सामने ही पैक्स अध्यक्ष पर गोलियां बरसाई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त पैक्स अध्यक्ष ने रास्त में ही दम तोड़ दिया।

ताजा जानाकारी के मुताबिक दो बाइक से आए चार बदमाशों ने दुकान में बैठे पवन गुप्ता पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना के बाद दुकानदारों ने गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया लेकिन बाकी अपराधी भागने में रहे सफल। ग्रामीणों ने पकड़े गये बदमाश की बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस हत्याकांड से ग्रामीणों में भारी तनाव और क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सरेआम हत्या की यह घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मतियरिया चौक की है। बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष हर दिन की तरह मतियरिया चौक पर स्थित अपने खाद दुकान में बैठे थे, तभी वहां पहुंचे बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस घटना से ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है। रेराज-मोतिहारी पथ को जाम करके ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की है।

Published : 
  • 16 March 2021, 1:38 PM IST

Related News

No related posts found.