Digital India Awards: 'डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020' से सम्मानित होगा बिहार, जानिये क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

बिहार सरकार के प्रयासों को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सराहा मिली है। दरअसल बिहार को डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें बिहार को किस वजह से मिलेगा डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020।



पटना: बिहार सरकार के प्रयासों को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सराहा मिली है। दरअसल भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 दिसंबर को बिहार को डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 सम्मान से सम्मानित करेंगे।

30 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में बिहार को यह सम्मान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे।

कोरोना काल में सरकार द्वारा बिहार के लोगों को समय पर राहत पहुंचाने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग और एनआईसी को कोरोना काल में उनके द्वारा किये गये बेहतरीन कार्यो के लिए महामारी श्रेणी में विजेता चुना गया है।

जानियें क्या है डिजिटल इंडिया अवॉर्ड

डिजिटल इंडिया अवॉर्ड की बात करे तो यह सम्मान उत्कृष्ट डिजिटल उत्पाद और सेवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है।










संबंधित समाचार