

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गया है। इसी बीच पीएम मोदी ने बिहार के जनता से ये खास अपील की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसी बीच पीएम मोदी ने बिहार के जनता से ये खास अपील की है।
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
पहले चरण में कुल 71 सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि बिहार में पहले चरण में कुल 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं दूसरे और तीसरे चरण के लिए 3 और 7 नवंबर को वोटिंग होनी है।