Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Couple Suicide: 5 साल की Love Story का खौफनाक अंत, बंद कमरे में मिला शव, जाने वजह

बिहार के भागलपुर के एक होटल में प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटका मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Couple Suicide: 5 साल की Love Story का खौफनाक अंत, बंद कमरे में मिला शव, जाने वजह

भागलपुर: पांच साल से चल रही प्रेम कहानी का अचानक द एंड हो गया। कहलगांव के रोशन कुमार और झारखंड के गोड्डा की साक्षी एक-दूसरे से प्रेम करते थे। छुप-छुप कर दोनों का मिलना कई बार हुआ पर प्यार को शादी के मुकाम तक परवान चढ़ाने में जब दोनों नाकामयाब रहे तो फंदे से लटक एक साथ जान दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनों का शव तातारपुर थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एमएस होटल के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर से बुधवार को बरामद किया गया। तातारपुर पुलिस कमरे से सुसाइडल नोट भी बरामद किया है। जिसमें लिखा था जिंदा साथ न रह पाए तो साथ मर रहे हैं….। रोशन की उम्र 23 थी तो साक्षी 21 की थी। रोशन एमएस होटल में ही काम करता था। साक्षी पढ़ाई कर रही थी।

घटना की जानकारी पर तातारपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फारेंसिक जांच दल को बुला कमरे का मुआयना कराया। टीम नमूने भी एकत्रित कर साथ ले गई। एसएसपी ने कहा कि कमरे से सुसाइडल नोट मिला है, सभी बिंदुओ पर पुलिस टीम जांच कर रही है।

परिवार वाले नही मान रहे थे शादी के लिए

रोशन और साक्षी की पांच साल से चल रही प्रेम कहानी अब परवान पर थी पर वैवाहिक बंधन में दोनों के परिवार वाले दोनों को देखना नहीं चाहते थे। दोनों ने तब जिंदगी से नाता तोड़ने का बड़ा फैसला ले लिया। दोनों के परिवार वालों की शादी को लेकर जरा भी सहमति नहीं थी।

रोशन जब होटल नहीं पहुंचा तो शुरू हुई खोज

रोशन बुधवार को होटल में काम करने नहीं पहुंचा तो मालिक उसे ढूंढने लगे। दूसरे स्टाफ को बुलाने के लिए भेजा तो रोशन का कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद स्टाफ काफी आवाज देने लगे। दरवाजा नहीं खोला तो घटना की जानकारी होटल प्रबंधन ने तातारपुर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने कमरा का दरवाजा खोला गया तो साक्षी और रोशन का शव कमरे में फंदे से लटकते हाल में मिला।

एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि कमरे से प्रेमी-प्रेमिका का शव फंदे से लटका मिला है। सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमे स्पष्ट लिखा है कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। परिवार वालों की बंदिश के चलते दोनों एक नहीं हो सकेंगे, इसलिए अब हम दोनों अपनी जान दे रहे हैं। मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Exit mobile version