Bihar Coronavirus Cases: बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट, जानें क्या है स्थिति

डीएन ब्यूरो

सावधान! बिहार में फिर से कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है, अभी पटना में कोरोना वाइरस से संक्रमित दो लोगों की पुष्टि हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट
बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट


पटना: बिहार वासियों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कोरोना ने केरल और असम के रास्ते बिहार में एंट्री कर ली है। हाल ही में पटना में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित दो रोगियों की पहचान हुई है। इनमें से एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है जबकि दूसरा असम की यात्रा से बिहार आया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जिन दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से एक पटना का और दूसरा बांका का रहने वाला है। दोनों युवकों की उम्र 25 से 29 साल के बीच है।उनमें से एक मरीज की सैंपल की जांच इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में की गई है जबकि दूसरे की जांच ईएसआइसी अस्पताल बिहटा में की गई है।

केंद्र और राज्य सरकार ने इस बारे में तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नही है। थोड़ा एहतियात बरतने की जरूरत है। मसलन जो लोग पिछले दो-तीन दिनों के अंदर इन राज्यों से आए हैं या इन राज्यों से आए लोगों के संपर्क में रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से कोरोना के लक्षणों पर ध्यान देना होगा। जिससे कोरोना वायरस अन्य लोगों में सक्रमित न हो और राज्य में पैर न पसार पाए।










संबंधित समाचार