Bihar Corona News: बिहार में मिले कोरोना के नए मरीज, सीएम नीतीश सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, जानें पूरा अपडेट

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्थरीय बैठक की और स्वास्थ्य विभाग को RTPCR जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2023, 9:36 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार में दो कोरोनो पॉजीटिव मिलने के बाद नितिश सरकार एक्शन में आ गई है। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।  बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत से कोरोना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए RTPCR जांच की संख्या और बढ़ाई जाए। कोविड के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखें। लोगों को सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से कोरोना के प्रति सतर्क एवं जागरूक करें। अस्पतालों में सभी लोग मास्क का उपयोग करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत बताया कि बिहार में कोरोना के 2 नए वेरिएंट के मामले आये हैं, जो राज्य में बाहर से आए लोगों में मिला है। यह वेरिएंट बहुत घातक नहीं है। दोनों मरीजों होम आइसोलेशन में हैं और स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के इस नये वेरिएंट के प्रति पूरी तरह सतर्क है और इसके बचाव के लिये सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सभी लोग सजग एवं सतर्क रहें। स्वास्थय विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

No related posts found.